सोमेश्वर: एक तरफा प्रेम कहानी का प्रेमी-प्रेमिका की मौत से हुआ अंत, सामने आया हत्याकांड का सच

खबर शेयर करें

Someshvar Crime News: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील में एक तरफा प्रेम कहानी का अंत खूनी खेल से हुआ। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अब सोमेश्वर में हुए अब तक के सबसे बड़े खूनी खेल में कथित प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने भी मौत को गले लगा लिया।

आईये जानते है पूरा मामला। सोमेश्वर के चनौदा जैसे शांत बाजार में गांधी आश्रम के पास रहने वाले हरीश सिंह बोरा की पुत्री अंजलि की चाकू से गोद हत्या कर दी गई थी। वह घर के तीसरे माले में अकेली थी। कान व आंख से कमजोर दादी दूसरे निचले तल में सोई थी। पिता हरीश सिंह पास ही दुकान में जबकि मां खेतों की तरफ गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला युवक बले गांव ढौनीगाढ़ का दीपक सिंह भंडारी का नाम सामने आया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कांटली रोड की ओर फरार हो गया। जिसने पच्चीसी कांटली रोड पर चायबागान के पास जहर गटक लिया। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने उसे देखा जिसके बाद नाजुक हालत में कौसानी के अस्पताल पहंचाया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने से सीएचसी बैजनाथ (बागेश्वर) रेफर किया गया लेकिन देर रात उसकी भी मौत हो गई।

इस केस में दोनों की मौत हो गई। लेकिन पुलिस जांच में कई मामले सामने आए। बताया जा रहा है कि अंजलि व दीपक तीन साल से एक दूसरे को जानते थे। उन दोनों में गहरी दोस्ती थी। लॉकडाउन में दीपक बेरोजगार हो गया था। तब से गांव में ही अपना कारोबार करने लगा। एसओ राजेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार वह अंजलि के घर आता रहता था। कुछ समय से दोनों में दूरियां बढऩे लगी। माना जा रहा है कि शादी के लिए युवती राजी नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

इधर लोग दबी जुबान बोल रहे है कि दूरियां बढऩे पर एकतरफा प्रेम व शादी की जिद पर अड़ा दीपक कथित प्रेमिका के घर पहुंचने लगा था। यह अंजलि को ठीक नही लगा। इससे नाराज अंजली 16 अगस्त को वह थाने जा पहुंची। जहाँ उसने दीपक पर पीछा कर परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दीपक को थाने बुलाकर समझाया। इसके बाद दोनों में सुलह भी हो गई। मगर कभी अच्छी दोस्त रही कथित प्रेमिका के उसी के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत करना दीपक को खटक गया। बस यही से हुआ हत्याकांड को अंजाम तक पहुचाने का प्लान।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

आज दिन भर सोमेश्वर बाजार में सन्नटा पसरा रहा। अंजलि की सोमेश्वर जबकि दीपक सिंह की सरयू घाट (बागेश्वर) में अंत्येष्टि की गई। एसओ सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती ने मौखिक शिकायती की थी। उसने बताया था कि दीपक उसका प्रेमी रहा है लेकिन वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। तब हमने युवक को समझाया कि जब युवती राजी नहीं है तो पीछा न करे। लड़का मान गया था। दोनों में समझौता हो गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।