सोमेश्वर: लोद में मंत्री रेखा आर्य ने की हर घर कुकर कार्यक्रम की शुरूआत, 85 परिवारों को मिला लाभ
SOMESHWAR NEWS: आज गोलज्यु मंदिर लोद में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के द्वारा महिला सशक्तिकरण के सराहनीय प्रयास हर घर परिवार कुकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष खडक़ सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने ग्राम सभा लोद के 85 परिवारों को प्रेशर कुकर बांटे। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया।
यह कार्यक्रम महिला बाल विकास अधिकारी नीमा शाह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर महामंत्री चंदन बिष्ट, उमेश मेहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान गोपाल नाथ, महेश जोशी, कमल कैड़ा, शंकर मेहरा, योगेश भंडारी, कैलाश भंडारी, ललित मोहन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।