सोमेश्वर:(बड़ी खबर)-56 लाख के बहुचर्चित कैमुना घोटाले में असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे लगाया था लोगों को चूना

खबर शेयर करें

Someshwar News :बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट को- आँपरेटिव सोसाईटी घोटाले के सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में पंजीकृत मुकदमा F.I.R. NO. 33/2020 धारा 406/409/420 भा0द0वि0 व धारा 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट बनाम प्रदीप कुमार अस्थाना* आदि में नामज़द एवं *वांछित अभियुक्त दीपक राम पुत्र जोगा राम निवासी ग्राम बनेगांव पोस्ट उपराड़ी तहसील काण्डा जिला बागेश्वर, हाल निवासी भागीरथी बाई पास मण्डलसेरा निकट पुराना सीएमओ आँफिस थाना कोतवाली बागेश्वर को राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा दिनांक 22 जुलाई को मण्डलसेरा बागेश्वर से ग़िरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा 17.07.2021 को गैरजमानती वारण्ट जारी किया गया था, जिसे गिरफ्तारी के बाद आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मौसम विभाग की चेतावनी, अलर्ट मोड पर प्रशासन ने संभाली कमान

राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया कि अभियुक्त दीपक राम उपरोक्त कैमुना क्रेडिट को-आँपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड के बागेश्वर डिविजन में असिस्टैंट डिविजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था, जो सोसाईटी की सोमेश्वर शाखा में हुए करीब 56 लाख रु0 के घोटाले में 04 अन्य अभियुक्तों के साथ नामज़द अभियुक्त था, तथा घटना के बाद फरार था।

Ad


घटना का मुख्य आरोपी सोसाइटी का मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार अस्थाना पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में जिला कारागार अल्मोड़ा में निरुद्ध है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक राम उपरोक्त के विरूद्ध थाना सोमेश्वर के अलावा जनपद बागेश्वर के थाना कोतवाली बागेश्वर, थाना बैजनाथ जनपद पिथौरागढ़ के *थाना बेरीनाग आदि थाने में अभियोग पंजीकृत है।बहुचर्चित घोटाले के अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सोमेश्वर पुलिस की सराहना की गयी है, तथा गिऱफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु 1000 नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।