सोमेश्वरः कुंदन भंडारी ने जीत के बाद निकाली आभार रैली, बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद

सोमेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित मानी जा रही डिगरा जिला पंचायत सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कुंदन भंडारी ने आज आभार रैली निकालकर क्षेत्रवासियों का दिल से धन्यवाद अदा किया। यह रैली डिगरा क्षेत्र, टाना सुपाकोट से सोमश्वर होते हुए लोद में पहुंची।
यह आभार रैली सिर्फ एक विजय जुलूस नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव और जनसेवा के प्रति संकल्प की पुनः पुष्टि थी। सबसे खास दृश्य तब देखने को मिला जब कुंदन भंडारी ने जीत के बाद भी उसी विनम्रता के साथ बुजुर्गों के चरण स्पर्श किए, जैसे उन्होंने वोट मांगते समय किए थे। उनके इस भाव ने लोगों का दिल जीत लिया।

जनता को संबोधित करते हुए कुंदन भंडारी ने कहा, यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे डिगरा क्षेत्र की सामूहिक एकता, विश्वास और उम्मीदों की जीत है। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं जनसेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दूंगा और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
डिगरा जिला पंचायत सीट से अभिमत प्रत्याशी के रूप में कुंदन भंडारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को पराजित किया। यह जीत उनके जनाधार, संघर्षशीलता और मिलनसार छवि की सशक्त पुष्टि मानी जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और बुजुर्गों के बीच गहरी पैठ बनाई है। रैली के दौरान कुंदन भंडारी ने हर गांव का नाम लेकर व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त किया। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत फूल-मालाओं और जयकारों के साथ हुआ। लोगों की आंखों में भरोसा और उत्साह साफ झलक रहा था।

कुंदन भंडारी ने कहा, यह जीत सिर्फ मेरा गौरव नहीं, बल्कि उन सभी का सम्मान है जिन्होंने विकास और ईमानदारी की उम्मीद में मुझे चुना है। मैं इस भरोसे को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीत के साथ-साथ जिम्मेदारियों का बोझ भी आता है और वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। डिगरा क्षेत्र की जनता ने स्थानीयता से ऊपर उठकर कुंदन भंडारी पर जिस भरोसे और प्रेम की वर्षा की, वह इस चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता बन गई। मैं आप सभी डिगरा क्षेत्र की देवतुल्य जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके हर जनहित कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा और जनआकांक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए विकास की नई इबारत लिखूंगा। इस दौरान उनके साथ पल्यूड़ा जिला पंचायत से विजयी रहे संतोष कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।