शाबाश भुला: Indian Idol 12 के विनर बने पहाड़ के Pawandeep, उत्तराखंड के लिए गौरव का पल
Indian Idol 12 Finale :देश और दुनियां को जिसकी उम्मीद थी आखिरकार वहीं हुआ। इंडियन आइडल की ट्राफी पहाड़ के पवनदीप के नाम हो गई। पवनदीप के विनर घोषित होते ही पूरा उत्तराखंड झूम उठा। अपने सुरीली आवाज से पहाड़ के पवनदीप सब पर भारी रहे।
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैंन और अरुणिता कांजिलाल (Arunita Kanjilal) अच्छे दोस्त हैं। पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) कहते हैं, ‘ऐसा सिर्फ अरुणिता कांजिलाल (Arunita Kanjilal) के साथ ही नहीं बाकी सभी कंटेस्टेंट के साथ है. सभी से अच्छी दोस्ती है। हम सभी साथ में वक्त बिताते हैं और बातें करते हैं। मैं बहुत लकी हूं कि मेरे इतने टैलेंटेड दोस्त हैं। हम सब साथ में काम करना चाहते हैं। मैं अपने बुढ़ापे तक इनके साथ दोस्त रहना चाहता हूं, ताकि इनसे ‘इंडियन आइडल 12’ के बारे में इनसे बात कर सकूं।
इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले में शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स यानी उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan From Uttarakhand) ), कोलकाता की अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal From Kolkata), विजाग की शण्मुखप्रिया (Shanmukha Priya From Vizag), उत्तर प्रदेश के दानिश खान (Danish Khan From Uttar Pradesh), बैंगलुरु के निहाल (Bangalore from Nihal) और महाराष्ट्र की सायली कांबले (Sayli Kamble From Maharashtra) एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए।