शाबास भुली: फिल्म “कला” में नजर आयेंगी रूद्रप्रयाग की बेटी तृप्ति, इस दिन होगी रिलीज…

खबर शेयर करें

Rudrapryag News: देवभूमि की बेटियां लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। एक ओर खेलों में बेटियों ने अपना डंका बजाया है तो दूसरी ओर भारतीय सेना में शामिल होकर पहाड़ की बेटियों ने इतिहास रचा है। वहीं लंबे समय से कई बेटियां बालीवुड पर राज कर रही है। अब उत्तराखंड की एक और बेटी व अभिनेत्री तृप्ति डिमरी फिर बड़े परदे पर छाने को तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः कुट्टू आटा खाने से बीमार हुए 350 लोग, दुकानों और खाद्य गोदामों में छापेमारी

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी बालीवुड फिल्म कला में नजर आएंगी। इस फिल्म का टीजर जारी हो चुका है। अन्विता दत्त के निर्देशन में एक दिसंबर को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बतादें कि वर्ष 2017 में पोस्टर ब्वायज से बालीवुड डेब्यू करने वाली तृप्ति साजिद खान की लैला मजनू, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल में भी लीड रोल में नजर आई। आगामी फिल्म की बात करें तो वह नीमल में भी दिखेंगी।

Ad

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के छोटे से गांव नाग की रहने वाली है। बेटी की फिल्म को लेकर परिवार मंे खुशी का माहौल है। वही गांव वाले भी उनकी फिल्म को लेकर उत्साहित है। बुलबुल फेम, तृप्ति डिमरी के साथ इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बबिल खान, अमित सियाल, नीर राव, अविनाश राज शर्मा, आशीष सिंह व स्वास्तिका मुखर्जी शामिल हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।