Uttarakhand Nurse Recruitment: इस दिन आयोजित होगीं स्टाफ नर्स के 1200 पदोंं पर परीक्षा, पढिय़े पूरी डिटेल…

खबर शेयर करें

UBTER Uttarakhand Nurse Recruitment : कोरोना से लडऩे के लिए सरकार लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती कर रही है। अभी तक सैकड़ों पदों पर भर्ती निकल चुकी है। अब सरकारी अस्पतालों में खाली भर्ती परीक्षा 28 मई को कराने का फैसला लिया है। इस परीक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। यह परीक्षा हल्द्वानी और देहरादून दो जगहों पर आयोजित की जायेंगी।

गौरतलब है कि सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद UBTER Staff Nurse Vacancy 2021 को स्टाफ नर्स के 1200 पदों पर भर्ती के निर्देश दिए थे। लेकिन भर्ती के लिए सरकार की ओर से रखी गई कड़ी शर्तों की वजह से युवाओं ने इसका विरोध किया था। इधर 100 बेड के अस्पताल में अनुभव और अनुभव के साथ आईटीआर की शर्त की वजह से यह भर्ती विवादों में आ गई थी। इसके बाद में सरकार ने इन नियमों में छूट दी तो युवाओं को आवेदन का मौका फिर से देना पड़ा।

ऐसे में परीक्षा में देरी हो गई। इस बीच अप्रैल में कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया तो परीक्षा में आयोजन में अड़चन आ रही थी। लेकिन अब सरकार ने 27 मई को परीक्षा आयोजित करने के आदेश कर दिए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए मानकों का पालन करने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।