हल्द्वानी: विज़्डम पब्लिक स्कूल के मयंक और दिशा का नवोदय में चयन

Haldwani News: विज़्डम पब्लिक स्कूल, रामपुर रोड के दो मेधावी छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर सफलता प्राप्त की है। कक्षा 6 के छात्र मयंक मौर्या और कक्षा 9 की छात्रा दिशा चौहान ने जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है।
इन छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल एवं समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने दोनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक होगी और वे भी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। मयंक और दिशा की इस सफलता पर उनके परिवारजनों ने भी खुशी जाहिर की और नवोदय विद्यालय में बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर भविष्य में देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं।