हल्द्वानी: अवैध वसूली के विरोध में सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आयुक्त को सौंपा

Haldwani News: दि नैनीताल बैंक लिमिटेड की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने शनिवार को मुखानी क्षेत्र स्थित खड़िया फैक्ट्री परिसर में एक सांकेतिक बैठक आयोजित कर बैंक प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। बैठक में बताया गया कि 1 जून 2025 से लागू होने वाले नए सुरक्षा अनुबंध के तहत बाहरी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को कार्य सौंपा जा रहा है, जिनके प्रतिनिधि वर्तमान में तैनात सुरक्षाकर्मियों से 12,000 से 18,000 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे हैं।
बैठक के उपरांत सुरक्षाकर्मियों ने सचिव, मुख्यमंत्री एवं आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि बैंक द्वारा बाहरी एजेंसियों को ठेका देना न केवल स्थानीय बेरोजगारों के हितों के खिलाफ है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में कार्यरत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी ने अब तक कभी किसी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं की है और सुरक्षाकर्मियों को समय पर व निर्धारित मानकों के अनुसार वेतन प्राप्त होता रहा है।
सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी एजेंसियों एवं संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि राज्य के आमजन और स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के अधिकारों की रक्षा हो सके।
इस दौरान विपिन चंद्र, धर्मवीर सिंह, खुशीराम, मोहन चंद्र, विपिन चंद्र, कंचन सिंह, कुलदीप, हयात सिंह, गणेश सिंह, गोविंद सिंह नेगी, नारायण दत्त, पुरन सिंह, हरेंद्र सिंह नेगी, हरीश चंद्र, गोधन सिंह नेगी, भवान सिंह, राजेंद्र चंद्र आदि मौजूद रहे।