रुद्रपुर:(बड़ी खबर)- जमीनी विवाद पर डबल मर्डर, बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या

खबर शेयर करें

Rudrpur News: सोमवार तड़के गल्ला मंडी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य सदस्य किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- रामपुर रोड पर रोडवेज बस ने स्कूटी युवतियों को रौंदा, एक युवती की मौत दूसरी घायल

जानकारी के मुताबिक, गल्ला मंडी स्थित ‘एग्रीकल्चर’ नामक दुकान को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह एक पक्ष जेसीबी मशीन लेकर जबरन कब्जे के इरादे से पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही गुरमेज सिंह अपने बेटों हनी और मनप्रीत (26) के साथ मौके पर पहुंचे।

Ad

जैसे ही तीनों दुकान के निकट पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरमेज सिंह के पैर और मनप्रीत के सीने में गंभीर चोट आई, जबकि हनी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। घायल गुरमेज और मनप्रीत को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुवाढूंगा में दुकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध में जनप्रतिनिधियों ने प्राधिकरण सचिव से की मुलाकात

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।