रुद्रपुर: आप ने नंदलाल को रुद्रपुर से मैदान में उतारा, आज कराया नामांकन…
Rudrapur News: आम आदमी पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा से नंदलाल प्रसाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। आज नंदलाल प्रसाद में आम आदमी पार्टी की ओर से अपना नामांकन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी द्वारा नंदलाल को टिकट देने के बाद रुद्रपुर में चुनाव अब दिलचस्प हो गया है एक ओर जहां भाजपा से बगावत कर निर्दलीय लड़ रहे राजकुमार ठुकराल है। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा मैदान में है। कांग्रेस से मीना शर्मा को टिकट दिया गया है और अब नंदलाल के मैदान में आने से रुद्रपुर में चुनावी मुकाबला जबरदस्त हो गया है।
इससे पहले आज आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया। लंबे समय से रुद्रपुर में प्रत्याशी घोषित करने की कयास लगाए जा रहे थे। नंदलाल के कार्यों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए रुद्रपुर विधानसभा से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है।