रुद्रपुर: आप प्रत्याशी नंदलाल ने नुक्कड़ सभा के जरिये मांगें वोट, मकरंदपुर गांव के दर्जनों युवा आप में हुए शमिल…
RUDRAPUR NEWS: शनिवार को रुद्रपुर विधानसभा 66 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद डोर-टू-डोर पहुंचे। आप प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने सुंदरपुर गांव, मकरंदपुर, महेशपुर, पिपलियां नंबर 1, बलिया नंबर दो मेंं नुक्कड़ सभा और डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। सबसे पहले सुंदरपुर गांव में नुक्कड़ सभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद के बारे में बताया गया।
इन दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने कहा कि उनके पास चुनाव लडऩे के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में कई लोगों ने उन्हेें 10 रूपये से लेकर 50 रूपये तक चंदा दे दिया। वहीं सुंदरपुर गांव की महिलाओं ने उन्हें समर्थन देने की बात कही। इसके बाद महिलाओंं ने उन्हें पूरे गांव का भ्रमण कराया। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगें। इस दौरान उनके साथ दयाल मंडल, विजय वर्मा, अमर वर्मा, विद्या शर्मा, विजय शिकारी, सुजान अधिकारी, अमर मंडल, पंसन्नजीत, हरिशचंद्र, अरविंद कुमार, श्याम मंडल, अजय विश्वास आदि मौजूद रहे।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद मकरंदपुर गांव पहुंचे। जहां दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान युवाओं ने केजरीवाल आई लव बोल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद का उत्साहवर्धन किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने बताया कि मकरंदपुर गांव के बाहर लिखा है यहां भाजपा प्रत्याशियों का आना मना है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने महेशपुर, पिपलिय नंबर1, बलिया नंबर दो में डोर-टू-डोर जाकर प्रचार किया।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने लोगों ने कहा कि यहां का हर घर मेरा है, मैं आप लोगों से पहली बार मिल रहा हूं, अब हर बार मिलंूगा और आपके बीच रहूं गा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने केजरीवाल की गारंटियों के बारे में लोगों को बताया। नंदलाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल की सरकार आती है तो हर घर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। हर युवा को रोजगार दिया जायेगा, रोजगार न मिलने तक 5000 रूपये हर माह दिये जायेंगे।
इसके अलावा महिलाओं को 1000 रूपये हर माह दिये जायेगें जिससे वह अपना खर्च चला सकें। इसके लिए आपको आने वाले 14 फरवरी को झाड़ू के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विधानसभा भेजना होगा। आपके हक की लड़ाई मैं लडूंगा। इस मौके पर उनके साथ विजय वर्मा, उषा दिवाकर, विकास दिवाकर, प्रेम राठौर, अमर वर्मा, सुजान अधिकारी, घनश्याम मौर्य, दयाल मंडल, तपन अधिकारी, विद्या शर्मा आदि मौजूद रहे।