रुद्रपुर: महिलाओं को खूब भा रही केजरीवाल की 1000 रुपये वाली गारंटी: नंदलाल…
RUDRAPUR NEWS: रुद्रपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने ताबड़तोड़ प्रचार शुरू कर दिया है। शुक्रवार को आप प्रत्याशी नंदलाल ने ट्रांजिट कैंप में डोर टू डोर पहुुंचकर लोगों ने अपने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर महिला को 1000 रुपये हर माह मिलेंगे। उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी। हर युवा को रोजगार दिया जायेगा, रोजगार नहीं मिलने तक की स्थिति में पांच हजार रुपये हर माह दिये जायेंगे। बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ दर्शन कराये जायेंगे।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने कहा कि 1000 रूपये वाली योजनाओं महिलाओं को खूब भा रही है। उन्हें महिलाओं से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हर क्षेत्र से उन्हें महिलाओं को आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादित प्रदेश में बिजली के बिल देख लोगों को होश उड़ रहे है। रोजगार के अभाव में पलायन हो चुके हैं, अगर बिजली का बिल माफ चाहिए तो आने वाले 14 फरवरी को झाड़ू के निशान का बटन दबाना है।
इस मौके पर डोर टू डोर प्रचार में सूजन अधिकारी, भूपेश वर्मा, अमर वर्मा, हरीशचंद्र, हरिपाल सिंह, रवि, कौशिक, ज्ञयान, नितिन सक्सेना, दानिश खान, सुरेन्द्र गाबा, मनोज कालाकोटी, विजय शिकारी, उषा दिवाकर, सीमा मंडल आदि मौजूद रहे।