रुद्रपुर: मातृ शक्तियों का शील्ड एवं प्रशत्ति पत्र देकर सम्मान

खबर शेयर करें

Rudrapur News: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर नई दिल्ली के द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ हाल में अंतराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रही मातृ शक्तियों का शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के देहरादून जिले की गढ़ी कैंट निवासी मात्रशक्ति मधु खनाल को भी यह सम्मान मिला। मधु खनाल देहरादून में रहने वाली एक साधारण परिवार की महिला है। किंतु जब महिलाओं के सम्मान एवं हक की बात आती है तो आप बड़ी ही निडरता से दिन रात एक करके महिला हक की लड़ाई लड़ती हैं । क्षेत्र की महिलाओं को अपना अस्तित्व की पहचान करवाने में आपका मुख्य योगदान रहा है।
इसके अलावा आप सृजनशील भारतीय नेपाली ब्राह्मण महिला समिति देहरादून की अध्यक्ष, गोरखली हरतालिका तीज समिति, खलंगनाला पानी समिति में भी सक्रिय सदस्य हैं। साथ ही हमरो स्वाभिमान समिति में भी आप लगातार सक्रिय है। बातचीत के दौरान मधु खान ने बताया यह सम्मान उनके लिए एक गर्व का क्षण है। वह हमेशा से सामाजिक उत्तरदायित्व का वाहन करते आई हैं तथा आगे भी महिला सम्मान व समाज के उत्थान मैं अपनी भूमिका निभाती रहेगी उन्होंने बताया उनके इस योगदान में उनके परिवार का हमेशा सहयोग रहता है।

Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।