रूद्रपुर: नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर ने लगाया स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर

रुद्रपुर: 31वीं वाहिनी पीएसी के ऑडिटोरियम हॉल में नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप अदलखा के सौजन्य से नि:शुल्क परामर्श एवं चिकित्सा/रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें डॉ. आतिफ (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. नरेंद्र (फिजिशियन), डॉ. अन्नू (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. देबुत्तमा (बाल रोग विशेषज्ञ) प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। साथ ही, रक्तदान शिविर का संचालन राजन, देवेंद्र, संदीप, मिश्रयार, निशार एवं आशीष थापा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लगभग 200 से 300 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ प्राप्त किया, जिनमें से कई प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व एसएसपी नैनीताल तथा 46 और 31 वाहिनी के कमांडेंट पंकज भट्ट भी उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।