रुद्रपुर: अब एक जगह पर मिलेंगी सभी विषयों की कोचिंग, आपके शहर में खुल गया CMS कोचिंग विंग
Rudrapur News: आज राष्ट्रीय महिला आयोग की वीमेन काउंसलर इशू चन्द्रा ने सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग के कोचिंग विंग का शुभारंभ किया। इशू चन्द्रा ने अपने एनजीओ निर्भयता के माध्यम से भी महिला जागरूकता के क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया है । बता दे कि वर्ष 2019 से कार्यरत सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग (सीएसएम)ने कई छात्रों को सफल करियर निर्माण में योगदान दिया हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों ने अच्छी स्कालरशिप प्राप्त की है।
अब छात्रों को इधर-उधर अलग- अलग विषय पढ़ने के लिए जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उनके यहाँ कुशल एवं अनुभवी फैकल्टी द्वारा कक्षा 5 से 10वी तक सभी विषयों की उच्च स्तरीय कोचिंग प्रदान की जायेगी। सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग में विद्यार्थी पढ़ाई व्यक्तित्व एवं करियर के सही दिशा निर्देशन द्वारा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप अपने बच्चे के लिए कोचिंग संस्थान ढूंढ रहे थे ऐसे में आपके लिए सेलेस्टियल स्फीयर मेंटरिंग बेहतर विकल्प हो सकता है।