रामनगर: पति जेल में बंद तो पत्नी ने घर को बना डाला देहव्यापार का कोठा, पुलिस ने ग्राहक बन किया आठ लोगों को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News: लंबे समय से पुलिस को मिल रही शिकायत के बाद रामनगर में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चोरपानी गांव में ग्राहक बनकर अनैतिक देह व्यापार चलाने वाले गिरोह के संचालक-संचालिका समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा संचालक रोहित मौके से भागने में सफल रहा। जिसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को काफी दिनों से चोरपानी गांव में पूजा सैनी के घर में देह व्यापार चलाने की सूचना मिल रही थी। पूजा का पति हत्या के मामले में जेल में बंद है। ऐसे में पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाकर बुधवार शाम को टीम गठित की गई। पुलिस ने गिरोह को पकडऩे के लिए उनके संचालकों से दो लोगों का पांच हजार रुपये में फोन पर सौदा तय किया। इसके दो पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में संचालक के घर गये। कुछ देर तक पुलिस कर्मी वहां रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

इसके बाद सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सुधीर, कोतवाल अबुल कलाम व पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की तो हडक़ंप मच गया। पुलिस के दरवाजा खोलते ही दो कमरों में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाए गए। इस दौरान घर में मौजूद चार महिलाओं व चार युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली ले आयी जहां पता चला कि लंबे समय से अनैतिक व्यापार का धंधा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपियों में संचालक लखनपुर निवासी शंकर पुत्र द्वारिकाप्रसाद, भवानीगंज निवासी गर्षित पुत्र विकास व खताड़ी निवासी मुनीष पुत्र इसरत व मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी बादशाह इरशाद पुत्र शहादत व चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर लिया।। पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़ी अन्य कालगर्ल के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ऐसी का लगर्ल की डिटेल खंगाल रही है। कोतवाल ने बताया कि सामने आए कुछ नामों की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि संचालिका एक व्यक्ति से 2500 रुपये लेती थी। इसके बाद वह काल गर्ल को उसमें से आधी रकम देती थी। इससे पहले में चोरपानी गांव में अनैतिक व्यापार पकड़ा गया था। तब मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। आसपास रहने वाले कई लोगों को संचालिका के घर में नये-नये लोगों के आने की वजह से अवैध धंधा होने का शक था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।