रामनगर: भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर से की मुलाकात, कई समस्याओं पर की चर्चा

खबर शेयर करें

रामनगर (नैनीताल)। भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक को एक महत्त्वपूर्ण पत्र सौंपा, जिसमें रिजर्व क्षेत्र से जुड़े स्थानीय हितों, पर्यटन विकास, स्वच्छता और पौराणिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर तीन प्रमुख सुझाव दिए गए हैं।

पत्र में नैनवाल ने कहा कि रामनगर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ देश-विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। यह क्षेत्र न केवल पर्यटन बल्कि स्थानीय नागरिकों के रोजगार और सरकार के राजस्व से भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में कॉर्बेट से संबंधित व्यवस्थाओं में सुधार किया जाना आवश्यक है।

Ad

प्रमुख सुझाव इस प्रकार हैं:

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम धामी ने किया निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण

होटल-रिजॉर्ट में शादियों पर शुल्क: कॉर्बेट रिजर्व क्षेत्र से जुड़े होटलों और रिजॉर्ट्स में आयोजित होने वाली शादियों पर एक समुचित शुल्क लिया जाए, जिससे एकत्रित धनराशि से EDC या विभाग द्वारा कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता अभियान संचालित किया जा सके। इससे क्षेत्र की स्वच्छ छवि पर्यटकों के बीच बनेगी।
नया जंगल सफारी जोन: ग्राम गर्जिया से धनगढ़ी के बीच एक नया जंगल सफारी जोन खोले जाने की मांग की गई है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होगा। पूर्व में इस विषय पर पत्राचार भी किया जा चुका है।
पौराणिक धरोहर का संरक्षण: गर्जिया क्षेत्र में स्थित एक पौराणिक कुआं एवं शिल्प-कलाकृतियाँ, जो पांडवों के काल की बताई जाती हैं, अभी तक उपेक्षित हैं। नैनवाल ने मांग की कि इसका संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे आने वाले पर्यटकों को इतिहास से जुड़ाव मिलेगा और सरकार को आर्थिक लाभ भी होगा।
राकेश नैनवाल ने निदेशक से इन तीनों सुझावों पर सकारात्मक और शीघ्र कार्यवाही की मांग की और कहा कि भाजपा सदैव स्थानीय हितों, रोजगार और पर्यावरण संतुलन के साथ पर्यटन विकास के पक्ष में खड़ी रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।