हल्द्वानी: विज़्डम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन महोत्सव

हल्द्वानी। विज़्डम पब्लिक स्कूल में आज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे यादगार बना दिया। विद्यालय में आयोजित राखी बनाने की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी राखियों से सजे कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के उत्साह और खुशियों का माहौल देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर प्रेम और विश्वास के प्रतीक स्वरूप राखी बांधी। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के बीच के प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को इस रिश्ते की पवित्रता और महत्व को जीवनभर बनाए रखने की प्रेरणा दी।
विद्यालय में इस अवसर पर मिठाई वितरण का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों की खुशियां दोगुनी हो गईं। रंगीन परिधानों में सजे बच्चों ने पारंपरिक तरीके से पर्व मनाकर भारतीय संस्कृति और परंपरा का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी सुधा सिंह, रेनु खोलिया, शोभा पाण्डे और आयुष सजवान का विशेष योगदान रहा।
रक्षाबंधन महोत्सव के इस आयोजन ने विद्यालय के वातावरण को भाई-बहन के स्नेह, अपनत्व और उल्लास से भर दिया। यह दिन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक सांस्कृतिक अनुभव रहा, बल्कि रिश्तों की अहमियत समझने का भी एक सुंदर अवसर बना।















