हल्द्वानी: विज़्डम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन महोत्सव

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। विज़्डम पब्लिक स्कूल में आज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे यादगार बना दिया। विद्यालय में आयोजित राखी बनाने की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी राखियों से सजे कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के उत्साह और खुशियों का माहौल देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर प्रेम और विश्वास के प्रतीक स्वरूप राखी बांधी। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के बीच के प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को इस रिश्ते की पवित्रता और महत्व को जीवनभर बनाए रखने की प्रेरणा दी।

विद्यालय में इस अवसर पर मिठाई वितरण का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों की खुशियां दोगुनी हो गईं। रंगीन परिधानों में सजे बच्चों ने पारंपरिक तरीके से पर्व मनाकर भारतीय संस्कृति और परंपरा का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी सुधा सिंह, रेनु खोलिया, शोभा पाण्डे और आयुष सजवान का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)- कल भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी

रक्षाबंधन महोत्सव के इस आयोजन ने विद्यालय के वातावरण को भाई-बहन के स्नेह, अपनत्व और उल्लास से भर दिया। यह दिन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक सांस्कृतिक अनुभव रहा, बल्कि रिश्तों की अहमियत समझने का भी एक सुंदर अवसर बना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।