Govt Job: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, शिक्षकों के 10000 पदों पर भर्ती का आदेश जारी, ऐसे होगा सेलेक्शन…

खबर शेयर करें

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी. राजस्थान में राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10,000 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शासन आदेश जारी कर दिया गया है. 

राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान को जारी किए गए शासन आदेश के मुताबिक कुल 10,000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें असिस्टेंट टीचर लेवल-1 के 7,140 पद, असिस्टेंट टीचर लेवल-2 गणित के 1,430 पद और असिस्टेंट टीचर लेवल-3 अंग्रेजी के 1,430 पद भरे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

असिस्टेंट टीचर भर्ती डीईओ मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से होगी. पदों की गणना जिलेवार की जाएगी. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. फिर शैक्षणिक योग्यता के 75  फीसदी और प्रशैक्षिक योग्यता के 25 फीसदी नंबर जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स की जॉइनिंग गांव के स्कूलों में दी जाएगी. पहली पोस्टिंग एक साल के लिए होगी.  

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

असिस्टेंट टीचर लेवल-2 – असिस्टेंट टीचर (अंग्रेजी और गणित) के लिए न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ संबंधित विषयों में अंग्रेजी माध्यम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी ने  बीएड या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम नंबरों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा पास की हो.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

असिस्टेंट टीचर लेवल-1 – कैंडिडेट्स ने न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में पास की हो. इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम नंबरों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा पास की हो.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।