IPL 2025: IPL में छारिया दिल्ली का प्रियांश आर्य, अब जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक

Priyansh Arya IPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मंगलवार को कमाल कर दिया और इतिहास रच दिया। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक जमाया है। उन्होंने महज 39 रनों पर ये शतक पूरा किया। ये आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है।
प्रियांश ने पहले 19 गेंदों पर अपनी फिप्टी पूरी की और फिर अगली 20 गेंदों में बाकी के 50 रन बना अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। ये आईपीएल में पंजाब की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक भी है। डेविड मिलर ने पंजाब के लिए 38 गेंदों पर शतक जमाया।

प्रियांश ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ही मैच में अपनी प्रतिभा का नजारा पेश कर दिया था। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद दो मैचों में वह फेल रहे। लखनऊ सुपरजायंट्स ने आठ और राजस्थान रॉयल्स को बिना खाता खोले आउट हो गए। इन दो मैचों की कसर प्रियांश ने आज चेन्नई के खिलाफ उतारी। आते ही उन्होंने जमकर रन बनाने लगे।
पहले उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनका पहला आईपीएल अर्धशतक था। और अपने पहले ही अर्धशतक को वह शतक में तब्दील करने में सफल रहे। प्रियांस से पहले डेविड मिलर ने छह मई 2013 को पंजाब की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक जमाया था। 39 गेंदों पर ट्रेविस हेड ने भी शतक ठोका है। उन्होंने पिछले साल 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक जमाया था।
प्रियांश आर्य का जन्म दिल्ली में 18 जनवरी 2001 को हुआ था. प्रियांश बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. प्रियांश ने इसी सीजन 25 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही प्रियांश ने अपना जलवा दिखा दिया था. डेब्यू मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 23 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए थे. प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. यह पहली बार नहीं है, जब प्रियांश ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है, उन्होंने इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 पारियों में 608 रन बनाकर तहलका मचा दिया था. 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश ने 166.91 के स्ट्राइक रेट से 222 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर क्रिकेट में सनसनी मचा दिया था.