बागेश्वर:(बड़ी खबर)-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान

खबर शेयर करें

बागेश्वर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकासखंडों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, उनके प्रस्थान व वापसी स्थल और स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ विकासखंड गरुड़ और बीडी पांडे कैंपस बागेश्वर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के, अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को बूथ पर ही रुकने और चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित व पारदर्शिता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने और करवाने के भी कड़े निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और मतगणना हॉल में निर्धारित टेबल लगाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे और अभिकर्ताओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रवाईखाल में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण कर, मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही पोलिंग पार्टियों को सजगता से चुनाव करवाने हेतु निर्देशित किया और शुभकामनाएं दी।

बुधवार को बागेश्वर विकासखंड के लिए पोलिंग पार्टियां बीडी पांडे परिसर से रवाना हुईं, वहीं विकासखंड गरुड़ और कपकोट की पोलिंग पार्टियां संबंधित ब्लॉक सभागार से रवाना की गईं। बागेश्वर विकासखंड से 190, गरुड़ से 122 और कपकोट से 101 पोलिंग पार्टियां भेजी गईं। गौरतलब है कि कपकोट की 48 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को ही रवाना हो गई थीं और वे सभी देर शाम तक अपने-अपने बूथों पर सुरक्षित पहुंच चुकी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हवाई सेवाओं को मिलेगा विस्तार: धामी

बता दें कि जनपद में कुल 405 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें बागेश्वर में 182, कपकोट में 122 और गरुड़ में 101 केंद्र शामिल हैं। पूरे जिले में 138 संवेदनशील और 60 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। संवेदनशील बूथों में बागेश्वर में 40, कपकोट में 62 और गरुड़ में 36 बूथ शामिल हैं, जबकि अति संवेदनशील बूथों में बागेश्वर में 16, कपकोट में 10 और गरुड़ में 34 बूथ शामिल हैं। जनपद को कुल 15 जोनल और 61 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जनपद में कुल 2,03,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें बागेश्वर में 77,941, कपकोट में 68,080 और गरुड़ में 57,909 मतदाता शामिल हैं। मतदान 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजपुरा में घरों पर लाल निशान लगाने से लोग नाराज़, विधायक सुमित ने दिलाया भरोसा

इस दौरान, एसडीएम प्रियंका रानी, आरओ गरुड़ प्रवीण गोस्वामी, अनुराग मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।