हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-रामपुर रोड स्थित गोदाम में मिली बागेश्वर निवासी ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Haldwani News: रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया क्षेत्र में एक गोदाम से युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बागेश्वर निवासी मनोज के रूप में हुई है, जो गोदाम में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, गोदाम स्वामी मोहित गुप्ता को शनिवार सुबह जानकारी मिली कि उनके गोदाम परिसर में कार्यरत ड्राइवर मनोज का शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल टीपी नगर चौकी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव की प्रारंभिक जांच और पंचनामा की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोदाम स्वामी मोहित गुप्ता का कहना है कि संभवतः मनोज की मृत्यु रात में छत से गिरने के कारण हुई है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की गहन जांच में जुटी है और घटना के कारणों को स्पष्ट करने के लिए गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
मनोज के परिजन भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने घटना को संदिग्ध बताते हुए पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।