कविता-हम शहर में रहते हैं…

खबर शेयर करें

हम शहर में रहते हैं,
ऊँची ऊँची अट्टालिकाओं के मध्य,
बंद कमरों में चुपचाप।
अड़ोसी पड़ोसी भी नहीं झाँकता,
जिन्दा हैं या मर गए आप।
भीड़ का बनकर हिस्सा,
दौड़ रहे सपनों के पीछे,
भागम भाग मची गजब की,
बनकर रह गए भीड़ का किस्सा।

पशु पक्षी यदा कदा दिख जाते हैं,
दूर दूर तक वृक्ष नज़र नहीं आते हैं।
मोटर गाड़ियों की गड़गड़ाहट,
प्रदूषण भरी हवा की सनसनाहट।
कभी कभी डर जाते हैं सुन अपने ही कदमों की आहट।
कब सुबह से शाम होती है पता नहीं,
थककर चूर बिस्तर पर पड़ते हैं,
चाँदनी रात की सुंदरता पता नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

याद आती है ऐसे में मेरे गाँव की,
जहाँ दादी हैं, नानी हैं,
याद आती है उनकी ममता की छाँव की।
याद है अब भी वो पीपल के छाँव वाला चबूतरा,
जिसके नीचे बैठकर बुनते थे सपने,
सब कहते हैं अब भी वह वैसा ही है
हरा भरा।
बहुत भली थी मेहनतकश इंसानों की,
चूल्हे की रोटी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

बहुत सुंदर थी मेरी दादी की,
लम्बी चोटी।
दूध की तरह सफ़ेद थे नानी दादी के बाल,
दरारें पड़ गईं थीं चेहरे पर
उम्र बता रही थी हाल।
हम बच्चे थे बहुत अच्छा लगता था उन्हें सताना,
भाता था नाना के कंधे पर बैठ अपना ठाठ जमाना।
याद आती है ओ गाँव की हरियाली,
याद आती है सुबह की धूप,
शाम ढलने पर सूरज की लाली।
याद है खाट पर पड़ा बिछउना,
जिसपर लिटाकर माँ सिर पर हाथ फेरती कहती बिटिया देख चाँद खिलौना।
याद है अब भी बारिश का पानी,
खिलता था इंद्रधनुष,
फिर खिलती थी धूप सुहानी।
अब सिर्फ यादें ही हैं पास,
ये यादें हैं बहुत बहुत खास।
पास रखा है अलबम जैसे साथी,
वही है अब जीवन की झाँकी।।
डॉ संज्ञा प्रगाथ

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।