हल्द्वानी: आपदा राहत अभियान से भी जुड़ेगा पीएम मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा

खबर शेयर करें

देहरादून। भाजपा, पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के साथ व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है। जिसमें पार्टी का प्रयास आपदा राहत अभियानों में सहयोगी बनने का होगा। कार्यक्रम मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान, विचार गोष्ठियां, जागरूकता रैलियां, स्वास्थ्य कैंप, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम जनसहभागिता के साथ आयोजित किए जाएंगे।

हर वर्ष की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को पार्टी सेवा पखवाड़े के माध्यम से मनाने जा रही है। जिसके अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल के साथ वर्चुअल बैठक में कार्यक्रमों के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रदेश टोली द्वारा सेवा पखवाड़े की योजना एवं रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में सभी सांसदगण, विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, दायित्वधारी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा की प्रदेश व जिला टोली के कार्यकर्ताओं द्वारा शिरकत की गई है।

इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन और कृतित्व देश दुनिया को प्रेरणा देने वाला हैं। हमारा संगठन और कार्यकर्ता साल भर जनता के बीच सक्रिय रहते हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन से आयोजित सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम, हमे जनता के बीच अधिक सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं। वर्तमान समय में मानसून के चलते, राज्य में आपदा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लिहाजा हमारी कोशिश होगी कि संगठन द्वारा आयोजित पखवाड़े के सेवा कार्यक्रम, राहत अभियानों में सहयोगी बने। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कामों की जानकारी साझा की जाएगी। इन योजनाओं का लाभ आम लोगों लोगों को मिले, ऐसा प्रयास हमारे सेवा शिविरों का होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : धामी

संगठन ने तय किया गया कि आपदा की बाधा से पार पाते हुए, कैसे कार्यक्रमों को व्यापक जनसहभागिता से सफल बनाया जाए। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसे बाद में जिलों की टोलियां की बैठक में साझा किया जाएगा। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत, पीएम के जन्मदिन से स्वच्छता कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी, गोष्ठी, प्रबुद्ध सम्मेलन, खेल सांस्कृतिक सामाजिक आदि प्रतिभाओं का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं से जुड़े इवेंट, विभिन्न समुदायों के सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिन्हें विधानसभा स्तर पर सफल और प्रभावी बनाने के लिए सभी सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्धारित की जाएगी। हमारी कोशिश होगी कि इन सेवा के कार्यक्रमों में जनता की अधिक से अधिक सहभागिता तो ताकि आम लोगों को उसका लाभ मिले।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।