पिथौरागढ़: 44 साल की महिला को भगा ले आया 22 साल का युवक, नाराज पिता ने कर दी महिला की हत्या

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। तहसील बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र कालासिला में बहू की गुमशुदगी से शुरू हुआ मामला अब हत्या में बदल गया है। बता दे कि सितम्बर बहादुर राम, निवासी दङमेत कमदिना, ने अपनी बहू सुनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पटवारी क्षेत्र कालसिला में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया।

मामला विवेचना नियमित पुलिस को हस्तांतरित हुई। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ बेरीनाग गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में जारी जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

जांच में पाया गया कि सुनीता देवी को विजय प्रसाद, निवासी ग्राम किसमिला, थाना कपकोट (जिला बागेश्वर), ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर पहले भी कई बार अपने साथ ले गया था।

जांच आगे बढ़ने पर यह तथ्य सामने आया कि इसी घटनाक्रम से नाराज होकर विजय प्रसाद के परिजनों ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए सुनीता देवी को रामगंगा नदी में फेंककर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: ग्राम ध्यौली में पहली खुली बैठक, जिला पंचायत सदस्य निशा ने दी विकास कार्यों को नई दिशा

एसएचओ बेरीनाग नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विवेचना के आधार पर मुकदमे में धारा में वृद्धि करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर रामगंगा नदी से सुनीता देवी का बैग, फोटो, एक स्वेटर और दुपट्टा बरामद किया गया, हालांकि शव अभी तक नहीं मिल पाया है। आरोपी विजय प्रसाद (उम्र 22 वर्ष), रमेश राम (उम्र 42 वर्ष), हरीश राम (उम्र 43 वर्ष), बलवंत राम (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपी न्यायालय में पेश किए, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।