हल्द्वानी: राजपुरा में घरों पर लाल निशान लगाने से लोग नाराज़, विधायक सुमित ने दिलाया भरोसा

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में कई घरों पर प्रशासन की ओर से लाल निशान लगाए गए हैं, जिससे लोगों में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गया है। बिना किसी जानकारी या बातचीत के अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है।

आज क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने राजपुरा के प्रभावित मोहल्लों का दौरा किया और लोगों से मुलाक़ात कर उनकी बातें सुनीं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस मुश्किल समय में उनके साथ हैं और जनता की आवाज़ को हर मंच पर मजबूती से उठाएंगे।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि किसी भी कार्रवाई से पहले जनता को विश्वास में लेना ज़रूरी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मामलों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि 1930 के पुराने नक्शे के आधार पर आज के समय में घरों पर कार्रवाई करना सरासर गलत है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार और प्रशासन अब भी नहीं जागे, तो जनता के साथ मिलकर एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा।
विधायक ने यह भी कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में भी पूरी ताक़त से उठाएंगे और हल्द्वानी के लोगों के हक़ की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों की इज्जत, सुरक्षा और हक़ से कोई समझौता नहीं होगा।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी गोविंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाज सेवी गोविंद सिंह बिष्ट, त्रिलोक बनौली, पार्षद प्रीति आर्या साहू, पार्षद धर्मवीर एडवोकेट, मलय बिष्ट, मनी गुजराल, सुमित कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।















