हल्द्वानी: राजपुरा में घरों पर लाल निशान लगाने से लोग नाराज़, विधायक सुमित ने दिलाया भरोसा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में कई घरों पर प्रशासन की ओर से लाल निशान लगाए गए हैं, जिससे लोगों में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गया है। बिना किसी जानकारी या बातचीत के अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है।

Ad

आज क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने राजपुरा के प्रभावित मोहल्लों का दौरा किया और लोगों से मुलाक़ात कर उनकी बातें सुनीं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस मुश्किल समय में उनके साथ हैं और जनता की आवाज़ को हर मंच पर मजबूती से उठाएंगे।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि किसी भी कार्रवाई से पहले जनता को विश्वास में लेना ज़रूरी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मामलों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- कल रेड अलर्ट और 21 और 22 को ऑरेंज अलर्ट जारी, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

उन्होंने यह भी कहा कि 1930 के पुराने नक्शे के आधार पर आज के समय में घरों पर कार्रवाई करना सरासर गलत है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार और प्रशासन अब भी नहीं जागे, तो जनता के साथ मिलकर एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा।

विधायक ने यह भी कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में भी पूरी ताक़त से उठाएंगे और हल्द्वानी के लोगों के हक़ की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों की इज्जत, सुरक्षा और हक़ से कोई समझौता नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक बंशीधर भगत ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बेला के पक्ष में की पांच सभाएं, गिनाए विकास कार्य

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी गोविंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाज सेवी गोविंद सिंह बिष्ट, त्रिलोक बनौली, पार्षद प्रीति आर्या साहू, पार्षद धर्मवीर एडवोकेट, मलय बिष्ट, मनी गुजराल, सुमित कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।