हल्द्वानी:कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा में हल्द्वानी के सुनील की भागीदारी

हल्द्वानी: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित के2के (कश्मीर से कन्याकुमारी) एमटीबी साइकिल राइड में हल्द्वानी के प्रख्यात साइकिलिस्ट सुनील कनवाल भाग ले रहे हैं। यह अनोखी यात्रा फिट इंडिया मूवमेंट और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रेरक प्रयास है।
यात्रा का आज 10वाँ दिन है। इस दौरान श्री कनवाल जम्मू-कश्मीर से होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) तक पहुँच चुके हैं। कल उन्होंने लौहपुरुष सरदार पटेल को नमन करते हुए इस ऐतिहासिक स्थल को पार किया और आज वे धुले से भीड़ (महाराष्ट्र) की ओर अग्रसर हैं।
लगातार बदलते मौसम, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और लंबी दूरी के बावजूद उनका उत्साह और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। देशभर के युवाओं के लिए यह यात्रा न केवल एक खेल चुनौती है, बल्कि राष्ट्र एकता और फिटनेस के प्रति समर्पण का प्रतीक बन चुकी है।



















