हल्द्वानी: गौलापार काॅलेज में NSS ने लगा शिविर, सड़क सुरक्षा रैली और स्वच्छता का चलाया अभियान

खबर शेयर करें

Haldwani News: राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश कलौनी द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  Job 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में 400 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी से आवेदन शुरू

शिविर के शारीरिक सत्र में कल्याणपुर गौलापार क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण और नर्मदेश्वर जल परियोजना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बौद्धिक सत्र के दौरान नीता भट्ट ने उद्यमिता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित “मोमबत्ती उद्योग” की विस्तृत जानकारी भी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (शाबास भुला)-तीसरी बार पास की यूजीसी नेट परीक्षा, हल्द्वानी के हिमांशु ने बनाया अनोखा रिकार्ड

कार्यक्रम का संचालन एवं सहभागिता

कार्यक्रम का सफल संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव जोशी और डॉ. किरण जोशी का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डी.सी. पांडे, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. पी.सी. मठपाल, डॉ. बुशरा मतीन, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. कंचन जोशी, डॉ. सुधीर जोशी सहित समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।