अब हल्द्वानी में कॉमर्स स्टूडेंट्स का भरोसेमंद साथी कॉमर्स भैय्या, इंस्टाग्राम पर 60 हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स

Haldwani News: हल्द्वानी में एक नई रोशनी जगमगा रही है। यह रोशनी किसी मंदिर की दीपशिखा नहीं, बल्कि उन युवाओं के भविष्य को प्रकाशित करने वाला दीपक है जो अपने करियर की अंधेरी गलियों में रास्ता खोज रहे थे। इस दीपक का नाम है – हर्षित चौहान, जिन्हें आज सब प्यार से “कॉमर्स भैय्या” कहते हैं।
एक मिशन, जो सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं
“कॉमर्स भैय्या” कोई सामान्य शिक्षक नहीं हैं। वे उस नई पीढ़ी के शिक्षकों का चेहरा हैं, जो केवल किताबें नहीं पढ़ाते, बल्कि सपनों को दिशा देने का काम करते हैं। हर्षित चौहान ने जब कोविड महामारी के दौरान यह देखा कि कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ऑनलाइन संसाधनों और सही मार्गदर्शन के अभाव में पिछड़ रहे हैं, तो उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से निःस्वार्थ भाव से विद्यार्थियों की मदद शुरू की। आज @commerce.bhaiya इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी हर दिन न सिर्फ अकादमिक ज्ञान ले रहे हैं, बल्कि करियर को लेकर स्पष्ट सोच, आत्मविश्वास और प्रेरणा भी पा रहे हैं।+


हल्द्वानी में अब होगी सफलता की सीधी राह
अब यह डिजिटल मिशन ज़मीन पर उतर चुका है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हर्षित चौहान अपनी टीम के साथ हल्द्वानी के छड़ायल चौराहे के पास “कॉमर्स भैय्या कोचिंग” शुरू करने जा रहे हैं, जहाँ 11वीं, 12वीं के साथ-साथ CA फाउंडेशन, CS फाउंडेशन, IPMAT और CUET की तैयारियों में विद्यार्थियों की मदद की जाएगी। विशेष बात यह है कि यहाँ शिक्षा सिर्फ व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं दी जाएगी। हर बैच में सिर्फ 20 विद्यार्थियों को रखा जाएगा ताकि गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो और हर छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल सके।
शिक्षा के साथ मनोबल भी
आज की युवा पीढ़ी सिर्फ विषय नहीं, समझदारी, संतुलन और सहारा भी चाहती है। “कॉमर्स भैय्या” इस बात को बखूबी समझते हैं। इसलिए वे न केवल शिक्षण कार्य करते हैं, बल्कि फ्री काउंसलिंग भी देते हैं – जिससे छात्र परीक्षा के तनाव, करियर की उलझनों और आत्म-संदेह जैसी समस्याओं से मुक्त हो सकें। हैंडरिटन टॉपर स्टडी मटीरियल, फ्री मोटिवेशनल सेशन्स, और उनके अनुभव से निकली जीवन की छोटी-छोटी लेकिन गहरी सीखें, विद्यार्थियों को न केवल टॉपर बनाती हैं, बल्कि अच्छा इंसान भी बनाती हैं।
अनुभव, शिक्षा और सेवा का संगम
एमकॉम और बीएड की डिग्री के साथ-साथ दस वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव और देशभर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ द्वारा मिले कई पुरस्कार, हर्षित चौहान को एक भरोसेमंद नाम बनाते हैं। वे कहते हैं, “इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग तो हर शहर में है, लेकिन कॉमर्स के छात्रों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।”
और यही सोच उन्हें विशिष्ट बनाती है।
एक शिक्षक का सपना – हर होनहार को मंच देना
आज भी हजारों छात्र ऐसे हैं जो संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा को सही दिशा नहीं दे पाते। “कॉमर्स भैय्या” का सपना है कि कोई भी बच्चा केवल इसलिए पीछे न रहे क्योंकि उसके पास साधन नहीं हैं। उनकी कोचिंग की फीस इतनी रीजनेबल रखी गई है कि हर वर्ग के छात्र वहां पहुँच सके। उनकी सोच है – “हर स्टूडेंट केवल रोल नंबर नहीं, एक सपना है। और हर सपने को उड़ान चाहिए – सही दिशा, सही साथ और सही गुरु से।”














