News Live: बजट से उत्तराखंड के चौमुँखी विकास को मिलेगा नया आयाम: चंदन बिष्ट

खबर शेयर करें

Haldwani News:प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। भाजपा जनता से किए गए वादों को निभाने और प्रदेश के विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बार का बजट उत्तराखंड के चौमुखी विकास को समर्पित है। “GYAN – गरीब, युवा, किसान और महिलाएं” इस बजट की प्राथमिकता हैं। इसमें कृषि, उद्योग, ऊर्जा, पर्यटन, आयुष, अवसंरचना और संपर्कता पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने में मदद मिलेगी।

Ad

बजट की प्रमुख घोषणाएं

  • सड़क व पुलों के विकास हेतु 37 नए पुलों और लगभग 4000 किमी सड़कों के निर्माण, रखरखाव व सुरक्षा के लिए बजट आवंटित।
  • जल जीवन मिशन व नगरीय जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगभग ₹2000 करोड़।
  • जमरानी, सोंग और लखवाड़ परियोजनाओं के लिए लगभग ₹1000 करोड़।
  • स्टार्टअप्स, ग्रामीण रोजगार, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम और महिला योजनाओं (नंदा गौरी, मातृत्व वंदन, वात्सल्य योजना आदि) के लिए ₹500 करोड़।
  • अवसंरचना निर्माण हेतु पूंजीगत परिव्यय में ₹14763.13 करोड़।
  • जलवायु परिवर्तन शमन हेतु ₹60 करोड़।
  • खेल महाकुंभ आयोजन के लिए ₹15 करोड़।
  • मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए ₹10 करोड़।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु ₹60 करोड़।
  • मेगा प्रोजेक्ट्स हेतु ₹600 करोड़ का बजट प्रावधान।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- कमिश्नर दीपक रावत ने ई-रिक्शा चालक को दिलवाए 10 हजार, एजेंसियों की होगी जांच

समावेशी विकास की ओर कदम

इस बजट में हर वर्ग और हर सेक्टर का ध्यान रखा गया है, जिससे जनता को मूलभूत सुविधाएं मिलें, उद्योगों को बढ़ावा मिले, ढांचागत सुधार हो, नवाचार को प्रोत्साहन मिले और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो। इससे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी। यह बजट भाजपा सरकार की समावेशी विकास की सोच को दर्शाता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।