New Job Update: पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 25 अक्टूबर तक मौका…

खबर शेयर करें

Delhi Hospitals Paramedical Staff Recruitment 2023: केंद्र सरकार के अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारत सकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अधीन दिल्ली में स्थित सरकारी अस्पतालों में विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। केंद्र सरकार के इन अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।

सफदरजंग अस्पताल द्वारा 4 अक्टूबर 2023 जारी दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 अधिसूचना (सं.RECTT-1/3/2023-Recruitment Cell) के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के साथ-साथ जिन अन्य केंद्रीय अस्पतालों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, उनमें लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, कलावती सरन बाल अस्पताल और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र नजफगढ़ शामिल हैं।

Ad

दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में जिन पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती होनी है, उनमें मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, एक्सरे असिस्टेंट, ईसीजी टेक्निशियन, नर्सिंग अटेंडेंट, रेडियोग्राफर, ओटी असिस्टेंट, टेक्निशियन, ड्रेसर, साइक्लॉजिस्ट, लाइब्रेरी क्लर्क, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन और अन्य शामिल हैं। इन सभी पदों की कुल 909 रिक्तियों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन सफदरजंग अस्पताल द्वारा किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- मुख्य बाजार में फिर हुई मारपीट, फड़ व्यापारियों ने व्यक्ति को सरेआम पीटा

ऐसे में जो उम्मीदवार दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में विज्ञापित पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस भर्ती का आयोजन कर रहे सफदरजंग अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट, vmmc-sjh.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, hll.cbtexam.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, टोल फ्री नंबर जारी करेगी सरकार

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों (आइडी व पासवर्ड) के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को नहीं करना है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।