हल्द्वानी: शिवेंद्रालय स्पेशल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह, दीपक बल्यूटिया ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें

Haldwani News: शिवेंद्रालय स्पेशल स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।

बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक बलूटिया व दिनेश चंद्र पंतोला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । विशेष रूप से सक्षम छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और समूह गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा योगा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा मंचन कर लोगों को हतप्रभ कर दिया। पिक एंड ड्रॉप रेस, म्यूजिकल चेयर और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दीपक बल्यूटिया व दिनेश चंद्र पंतोला द्वारा विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा संस्था के सार्थक प्रयासों की सराहना की ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- भारी बारिश का अलर्ट, कल इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी

इस अवसर पर शिवेंद्रालय की संस्थापक भावना धौनी, प्रधानाचार्य तनुजा चुफाल ,वंडर ब्रेन फाउंडेशन की सचिव और काउंसलर मीता जोशी, दिनेश चंद्र पंतोला, गीता पाण्डेय ,आस्था कांडपाल , मधु चिल्कोटी
मीतू मैम,मीरा राज, गंगा खनी, निशा उपाध्याय
पूजा बिष्ट, रवि जोशी, स्वीटी अधिकारी ,नीलम रौतेला आदि मौजूद रहे ।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।