नैनीताल:(बड़ी खबर)- देर रात नैनीताल में लगी भीषण आग, जिंदा जली इतिहासकार की बहन (वीडियो)

खबर शेयर करें

Nainital News: देर रात करीब 10:04 पर जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि मल्लीताल नैनीताल के मोहनको । चौक के एक मकान में आग लग गई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया किंतु शॉर्ट सर्किट होने की प्रारंभिक सूचना मिली।

सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र से फायर टीम ,जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरफ ,स्वास्थ्य विभाग आदि टीम को मौके पर भेजा गया।

Ad

जानकारी के मुताबिक इतिहासकार अजय रावत की बहन शांता देवी मोहनको चौराहे पर ओल्ड लंदन हाउस में अपने बेटे के साथ रहती थी। जो इस आग में जिंदा जल गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: खेलो इंडिया वूमेंस वूशु लीग सम्पन्न, नैनीताल टीम रही उपविजेता

शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी, नवाजिश खालिक उप जिला अधिकारी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक, हेम चंद्र पंत कोतवाल मल्लीताल आदि मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

आगजनी की घटना रात्रि में हुई थी इसलिए बहुत सी दिक्कत मौके पर आ रही थी। चूंकि आग पुराने लकड़ी के मकान पर लगी थी जिस कारण लपटे अधिक उठ रही थी जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी कठिनाई हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हरदा का बड़ा बयान, कांग्रेस में उज्याडू बल्द और बकरियों का स्वागत है...

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए नैनीताल के इस घने बाजार क्षेत्र होने एवं मौके की स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज ,रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से भी अग्निशमन वाहन एवं पानी के टैंकर भी मंगवा गए हैं । साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन एवं टीम भी मौके पर बुलाई गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने तथा अपने दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बच्चों को ले जारी बीएलएम स्कूल की बस पलटी, मची चीख पुकार

स्थानीय नागरिकों के साथ ही राजस्व टीम, एनडीआरएफ , SDRF , फायर टीम, सिविल पुलिस , जल संस्थान, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा लगभग 12:00 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। फिर भी आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के पश्चात धुआं आदि कम होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ की मदद से चलाया जाएगा।मौके पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य, आईजी रिद्धिम अग्रवाल मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।