Nainital: किशोरी से युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लोगों की जमकर धुनाई के बाद पहुंचा जेल

खबर शेयर करें

Naninital News: आये दिन महिलाओं से छेडख़ानी के मामले सामने आते है। ऐसे में कभी मचनले पकड़े जाते है तो कभी फरार हो जाते है। अब नैनीताल के मल्लीताल में शराब के नशे में धुत एक युवक ने स्कूल से घर जा रही किशोरी का रास्ता रोक उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवक की हरकत देख किशोरी के चीखने चिल्लाने लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। फिर क्या था लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। जहां पहुंचे किशोरी की पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकित हत्याकांड: रुद्रपुर में पिता निकला बेटे का हत्यारा, यूपी का रहने वाला है परिवार

स्कूल से लौट रही थी छात्रा

जानकारी अनुसार मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोरी शुक्रवार शाम स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान स्कूली वाहन से उतरने के बाद कि शोरी पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। इस बीच रास्ते में एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। इसे बाद युवक किशोरी को पीछे से पकड़ कर जोर जबरदस्ती करने लगा। किशोरी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े। तभी लोगों को आता देख युवक भाग निकला। लेकिन लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया फिर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।

Ad

पोक्सो में दर्ज हुआ मुकदमा

सूचना के बाद चीता कॉन्स्टेबल एहसान अली अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को कोतवाली ले आए। जहां युवक का मेडिकल चेकअप कराया गया। मेडिकल में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। कोतवाली में किशोरी के पिता की ओर से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है। तहरीर के आधार पर प्रोस्पेक्ट लॉज सैनिक स्कूल निवासी देवेंद्र पुत्र अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ 7/8 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।