नैनीताल: यहां ग्राम प्रधान चुनाव में चौंकाने वाला नतीजा, प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट

खबर शेयर करें

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखंड की ग्रामसभा तिवारी गांव में ग्राम प्रधान चुनाव के दौरान एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रत्याशी को चुनाव में केवल एक वोट मिला, जिससे वह पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया।

जानकारी के अनुसार, तिवारी गांव से दो सगे भाई अलग-अलग उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। दोनों ने टिकट वापस नहीं लिया, जिस कारण उन्हें अलग-अलग चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए गए। लेकिन मतगणना के बाद यह सामने आया कि एक प्रत्याशी को सिर्फ उसका खुद का वोट मिला।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जैसे ही यह परिणाम सार्वजनिक हुआ, इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे लेकर चुटकुले, मीम और टिप्पणियां करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)- दिल्ली से आ रही मैक्स खाई में समाई, एक की मौत दूसरा घायल

गांव के लोग भी इस नतीजे को लेकर हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह शायद पहली बार हुआ है जब किसी प्रत्याशी को सिर्फ एक वोट मिला हो। यह नजारा न सिर्फ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि जनता अब सोच-समझकर ही वोट देती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर पंचायत चुनाव रिजल्टः पल्यू़ड़ा से नीमा राना बनी बीडीसी, जताया क्षेत्रवासियों का आभार

वहीं, यह मामला गांव-गांव में मजाक और तंज का विषय बन गया है, और लोग कह रहे हैं, “अपने ही घर में हार जाना कोई इस प्रत्याशी से सीखे।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।