नैनीताल: सात माह की गर्भवती निकली किशोरी तो परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन, कलयुगी मामा का चेहरा हुआ बेनकाब
Pahad Prabhat News Nainital: देवभूमि लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। अब नैनीताल जिले में एक रिश्तों का शर्मसार करने वाला मामले सामने आया। जिससे सुन हर कोई स्तब्ध रह गया। मामा ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए भांजी से दुष्कर्म कर डाला। इस बात का पता तब चला जब किशोरी सात माह की गर्भवती हो गई। जिसके बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई।
पूरा मामला ओखलकांडा विकासखंड का है। जहां एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बना दिया। जब किशोरी सात गर्भवती हुई तो अचानक उसके पेट में दर्द उठा। जिसके बाद परिजन उसे हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए लाये। जहां जांच में पता चला कि उसके पेट में सात माह का मृत भ्रूण है। डॉक्टर की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
किशोरी के पिता के अनुसार आरोपी व्यक्ति उसकी बेटी का रिश्ते का मामा लगता है। गत माह चार मई को जब उनकी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो उसे उपचार के लिए हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय लाया गया जहां जांच में पाया गया कि किशोरी के पेट में सात माह का मृत भ्रूण है। कोरोना कफ्र्यू के कारण व कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वे समय पर इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। इसलिए इस मामले में अब शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। पटवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में भी किशोरी के पेट में सात माह के गर्भ की पुष्टि हुई है। हालांकि किशोरी अब स्वस्थ है। पटवारी हेमंत वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण की जांच जारी है।