नैनीताल: सात माह की गर्भवती निकली किशोरी तो परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन, कलयुगी मामा का चेहरा हुआ बेनकाब

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Nainital: देवभूमि लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। अब नैनीताल जिले में एक रिश्तों का शर्मसार करने वाला मामले सामने आया। जिससे सुन हर कोई स्तब्ध रह गया। मामा ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए भांजी से दुष्कर्म कर डाला। इस बात का पता तब चला जब किशोरी सात माह की गर्भवती हो गई। जिसके बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई।

पूरा मामला ओखलकांडा विकासखंड का है। जहां एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बना दिया। जब किशोरी सात गर्भवती हुई तो अचानक उसके पेट में दर्द उठा। जिसके बाद परिजन उसे हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए लाये। जहां जांच में पता चला कि उसके पेट में सात माह का मृत भ्रूण है। डॉक्टर की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

किशोरी के पिता के अनुसार आरोपी व्यक्ति उसकी बेटी का रिश्ते का मामा लगता है। गत माह चार मई को जब उनकी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो उसे उपचार के लिए हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय लाया गया जहां जांच में पाया गया कि किशोरी के पेट में सात माह का मृत भ्रूण है। कोरोना कफ्र्यू के कारण व कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वे समय पर इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। इसलिए इस मामले में अब शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। पटवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में भी किशोरी के पेट में सात माह के गर्भ की पुष्टि हुई है। हालांकि किशोरी अब स्वस्थ है। पटवारी हेमंत वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण की जांच जारी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।