नैनीताल-सरोवरी नगरी नैनीताल में गजब के चोर, पार्किंग में खड़ी कार से निकाल ले गये चारों टायर
नैनीताल-सरोवर नगरी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कार का शीशा तोडक़र म्यूजिक सिस्टम, बैटरी और अन्य जरूरी सामना उड़ाने वाली घटनाएं होती रहती है लेकिन अब चोरों ने कार से टायर चोरी का नया आइडिया निकाल लिया। नैनीताल में पार्किंग में खड़ी नई स्विफ्ट कार के चार पहिए चोर निकाल लिया।
सुबह तक वाहन स्वामी कार के पास पहुंची तो वह कार का नजारा देखकर हैरान हो गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस में शिकायत की।नैनीताल कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर पार्किंग में खड़ी एक कार के चारों टायर उड़ा लिए। सुबह जब स्वामी कार लेने पार्किंग में पहुंचा दो तो कार के चारों टायर गायब देख दंग रह गया। विमला नाम की महिाल शहर के रॉयल होटल कंपाउंड में रहती हैं। जो कि अपने स्विफ्ट वाहन को बीते चार माह से मेट्रोपोल पार्किंग में खड़ी कर रही हैं। रविवार शाम सात बजे अपना वाहन पार्क कर घर चली गयीं। आज सुबह जब वह कार निकालने के लिए पार्किंग पर पहुँची तो कार के सभी टायर गायब मिले। सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने भी मौका मुआयना कर मामले की जांच की।