Nainital News: ना चालान दूंगा ना नाम बताऊंगा पुलिस ने भिड़ गया बिना मास्क वाला पर्यटक, फिर कार्यवाही देख चेहरे की उड़ गई हवा-हवाई

खबर शेयर करें

Nainital News: लॉकडाउन में छूूट के बाद उत्तराखंड में लगातार पर्र्यटकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कई पर्यटक पुलिस से भिड़ रहे है। मामला नैनीताल का है जहां एक पर्र्यटक पुलिस से ऐठ गया। पुलिस ने उसे बिना मास्क के लिए टोका तो उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया। इस दौरान वह खुद को अधिवक्ता बताते हुए वह पुलिस को धमकियां देने लगा। गजब तो तब हो गया जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया। जिसके बाद पर्यटक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

पूरा मामला शनिवार देर शाम का है। कोतवाली एसआइ सोनू बाफिला मल्लीताल चौकी के समीप चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इस दौरान बिना मास्क आवाजाही करते हुए एक पर्यटक को रोक चालानी कार्रवाई की बात कही तो पर्यटक पुलिस से ही अभद्रता पर उतर आया। वह खुद को अधिवक्ता बताते हुए चालान राशि नहीं देने और नाम तक नहीं बताने की बात कहने लगा। हो हंगामा होने पर मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई। हंगामा बढ़ता देख सोनू बाफिला ने कोतवाल को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

सूचना मिलते ही कोतवाल अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और पर्यटक को वाहन में बिठाने का आदेश कर्मियों को दिया। इतना सुनते ही पर्यटक पुलिस कर्मियों से हाथापाई पर उतारू हो गया। लेकिन पुलिस भी नहीं मानी और किसी तरह से उसे कोतवाली लेकर पहुंची। कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की बात सुनी तो पर्यटक के तेवर ढीले पड़ गए। वह छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। जिसकेे बाद डीएवी थाना क्षेत्र लुधियाना पंजाब निवासी सुमित चावला के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।