नैनीतालः DM रयाल ने दिखाई दिव्यांग को नई रोशनी, नेहा की पेंशन मंजूर, परिवार में खुशी

खबर शेयर करें

Haldwani News: भवाली निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर बालिका नेहा भट्ट के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की संवेदनशील पहल उम्मीद की बड़ी किरण साबित हुई है। नेहा ने अपनी शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए न्यायालय में सीमित संरक्षक नियुक्त करने की याचिका दायर की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए इंदौर की मनीषा चौधरी को बालिका का सीमित संरक्षक नियुक्त किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने नेहा को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया। विभाग की टीम ने स्वयं नेहा के परिवार से संपर्क कर घर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे करवाए।

शीघ्रता से कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद नेहा भट्ट की ₹1500 प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर दी गई है, जो अब नियमित रूप से उसके खाते में पहुंचने लगेगी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की यह त्वरित और मानवीय हस्तक्षेप से न केवल बालिका को राहत मिली है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशील कार्यशैली की भी एक मिसाल स्थापित हुई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।