नैनीतालः DM रयाल ने दिखाई दिव्यांग को नई रोशनी, नेहा की पेंशन मंजूर, परिवार में खुशी

Haldwani News: भवाली निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर बालिका नेहा भट्ट के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की संवेदनशील पहल उम्मीद की बड़ी किरण साबित हुई है। नेहा ने अपनी शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए न्यायालय में सीमित संरक्षक नियुक्त करने की याचिका दायर की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए इंदौर की मनीषा चौधरी को बालिका का सीमित संरक्षक नियुक्त किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने नेहा को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया। विभाग की टीम ने स्वयं नेहा के परिवार से संपर्क कर घर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे करवाए।


शीघ्रता से कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद नेहा भट्ट की ₹1500 प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर दी गई है, जो अब नियमित रूप से उसके खाते में पहुंचने लगेगी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की यह त्वरित और मानवीय हस्तक्षेप से न केवल बालिका को राहत मिली है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशील कार्यशैली की भी एक मिसाल स्थापित हुई है।
































