नैनीतालः (बड़ी खबर)-कमीश्नर के छापे से कलैक्ट्रेट में मचा हड़कंप, फाइलों में कई खामियां…

खबर शेयर करें

Nainital News: आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कलैक्ट्रेट नैनीताल में भूलेख अभिलेख कक्ष में अचानक पहुंच गये। इस दौरान कमीश्नर ने आठ महीनें पुरानी फाइलांे का कार्य एक ही दिन में पूरा करने, डिस्पैच रजिस्टर में पंत्राक छोड़ने, पत्र प्राप्ति एवं डिस्पैच का दिनांक स्पष्ट न होने के साथ कई अन्य खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। उन्हांेने मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारी को काम में सुधार लाने के निर्देश दिये। आगे पढ़िए…

इस दौरान आयुक्त ने 154, 157 के अन्तर्गत भूमि का क्रय-विक्रय की कई पत्रावलियों को चेक किया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी को लम्बित एवं निस्तारित पत्रावलियों की सूची तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दिये कि कोई भी पत्रावली बिना तारीख के न चलाई जाय तथा पत्रावलियों ओवरराइंिटंग न करें। कमीश्नर ने सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा ऐसी गलती पायी गई तो अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी फिंजाराम, शिवचरण द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी परितोष वर्मा आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।