नैनीतालः (बड़ी खबर)- ज्योलिकोट के प्रतिष्ठित होटल में कसीनो का बड़ा खेल, 21 युवक और दिल्ली की 12 बार डांसर गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Nainital News: हाल ही में हरिद्वार में बड़ा कैसिनों पकड़ने का मामला सामने आया था। जिसमें कई लोग पकड़े गये थे। अब खबर नैनीताल जिले से है। जहां पुलिस ने ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू में जुआ व कसीनो खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। उनसे पुलिस ने जुआ की फड़ से नकद चार लाख रुपए व 3692 कसीनो चिप्स बरामद किये हैं। पूरी खबर आगे पढ़े…

मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में कसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर व प्रभारी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार व एस.ओ.जी. टीम प्रभारी नैनीताल राजवीर सिंह नेगी के साथ संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की। इस दौरान होटल के एक पारदर्शी हाल में अवैध रूप से कसीनो व जुआं खेला जा रहा था और जिन्हें होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। इस दौरान जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस माँगा गया तो वह मुंह ताकते रह गये। छापेमारी के दौरान कुछ लोगो ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया गया। इस दौरान एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।पूरी खबर आगे पढ़े…

 परन्तु मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओ को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहाँ सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा कया गया है।  होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने जुआ की फड़ से कुल चार लाख रुपये जुआ खेल रहे लोगो की जामा तलाशी से कुल 01 लाख, 68 हजार 90 रुपये, मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स , तास की गड्डी- 8, सिगरेट की डिब्बी 11 व 02 लाईटर, अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब और चार वाहनों को सीज किया। पूरी खबर आगे पढ़े…

वहंी गिरफ्तार किये गये लोगों में सूरजपाल गुप्ता, थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद, रईश अहमद, थाना कल्याणपुरी दिल्ली, ऋषभ चैधरी, थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश,सन्दीप कुमार, थाना कनखल जिला हरिद्वार, परवेज अरोरा, च्ै न0 05 फरीदाबाद हरियाणा, सुमित कंसल, थाना -पल्लवपुरम मेरठ उत्तर-प्रदेश, फुरकान,थाना हापुड जिला हापुड, कपिल कौशिक, थाना तिगाँव जिला फरीदाबाद हरियाणा,पंकज शर्मा,थाना कल्याणपुरी दिल्ली, सुखबीर सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा, बिपिन थाना न0 4 जिला फरीदाबाद हरियाणा, आकाश, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा, विनय कुमार, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा,जगत सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा, रमेश गुलाठी, थाना – छभ्1 जिला फरीदाबाद हरियाणा, रामगोयल, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा,) महेश फरीदाबाद, विजेन्द्र , थाना सालवास जिला झज्जर हरियाणा, राकेश निवासी – गुड्डा झज्जर दुजाणा झज्जर हरियाणा, धर्मेन्द्र और नीरज जोशी, निवासी थाना सेक्टर 5 फरीदाबाद हरियाणा शामिल है। वहीं शराब परोस रही बार बालाओं में श्रीजना क्षेत्री हरिनगर घण्टाघर दिल्ली,संजना, थाना फरीदाबाद, सुभद्रा, हरिनगर घण्टाघर दिल्ली, इंदु महत, जनकपुरी दिल्ली, सिमरन, उत्तमनगर नई दिल्ली, चिंकी सोलंकी, उत्तमनगर नई दिल्ली, काजल रावत, उत्तमनगर दिल्ली, अनिता, फरीदाबाद ,, मुस्कान, उत्तमनगर मोहन गार्डन दिल्ली, ऋतिका, बुराडी दिल्ली, इकरा, थाना सागरपुर दिल्ली, रुकसार, थाना सागरपुर दिल्ली मौके पर पकडी गई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।