नैनीताल: (बड़ी खबर)- दिल्ली से पत्नी को नैनीताल घुमाने लाये पति ने की हत्या, आज दिल्ली पुलिस ने यहां से बरामद की लाश

खबर शेयर करें

NAINITAL CRIME NEWS: एक लंबे समय से अपराधियों ने नैनीताल जिले में लाशों का ठिकाने लगाने का अड्डा बना लिया है। इससे पहले भी कई शव मिल चुके है जिनका आज तक खुलासा नहीं हो पाया। कालाढूंगी के जंगल सेे लेकर सलड़ी तक कई ऐसे केस आयेे जो सुलझ ही नहीं पाये। अब एक और हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली से नवविवाहिता की नैनीताल घुमाने लाकर उसकी यहां हत्या कर दी गई। हैरान की बात अपराधी अपना अपराध करके खिसक गया लेकिन किसी को खबर नहीं लगी।

सोमवार को नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास हाईवे किनारे गड्ढे में लाश बरामद की। जिसके बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति राजेश राय निवासी शक्ति फार्म ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश से उसकी शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी के बाद से पत्नी व सास उसे परेशान करते थे। जिस पर उसने पत्नी को जान से मारने का प्लान बनाया और नैनीताल घुमाने के बहाने लाकर उसकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

एसओ विजय मेहता ने बताया कि विगत 11 जून को द्वारिका दिल्ली निवासी एक नवविवाहिता लापता हो गई थी। बेटी के लापता होने की गुमशुदगी उसके पिता ने 15 जून को थाना द्वारिका में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नवविवाहिता का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

12 जून की लोकेशन नैनीताल के हनुमानगढ़ मंदिर के पास मिली। इसके बाद दिल्लाी पुलिस को उसके पति पर शक हुआ। पुलिस ने पति राजेश के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट खंगाली तो उसकी लोकेशन भी हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिली। ऐसे में कंफर्म हो गया कि महिला राजेश के साथ थी। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसने पत्नी की नैनीताल ले जाकर हत्या कर दी। और लाश को वहीं ठिकाने लगा दिया है। आज नैनीताल पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने राजेश की निशानदेही पर नवविवाहिता का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

दिल्ली पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी राजेश मूल रूप से उधम सिंह नगर निवासी है जो दिल्ली में दुकान चलाता है। जहं युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। युवती ने राजेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने राजेश को जेल भेजा था। जिसकेे बादद युवती से शादी करने के शपथपत्र के बाद राजेश जेल से छूटा था और फिर दोनों ने शादी कर ली थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।