नैनीताल: बड़ी खबर- जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश, किराने की दुकानें के साथ खुलेंगी स्टेशनरी की दुकानें
नैनीताल:दिनांक 20 मई 2021 के द्वारा निर्देश दिए गए है कि COVIDcurfew से सम्पमित रूज्य सरकार द्वारा निर्गत आदेश सध्या 99 / USDMANT9212020 ) , दिनोंक 17-06-2001 वियु सा- 240 जी राशन की दुकानों से सम्मानित है में निम्नानुसार संशोधन किया 1. रकन की दुकाने किराने के सामान की दुकाने एवम General Stores दिनों क 21 मई को 07:00 बजे से 12:00 बजे तक खुली रहेंगी । शासन के निर्देशों के अतिरिक्त स्टेशनरी की दुकाने ( Book Shop ) भी दिनांक 21 मई को 07:00 बजे से अपराह 1200 बजे तक खुली रहेंगी ।