नैनीताल: मन्नत पूरी होने पर चमत्कारी बाबा नीम करौली की शरण में विराट-अनुष्का, मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जाॅब्स भी है बाबा के भक्त…

खबर शेयर करें

Haldwani news: विराट कोहली बुधवार को परिवार के साथ उत्तराखंड के कुंमाऊं पहुंचे। वर्ल्ड कप में फार्म वापसी के बाद बाबा नीम करोली (बाबा नीब करौरी) का आशीर्वाद लेने गुपचुप तरीके से उनकी शरण में पहुंचे। जहां गुरुवार सुबह विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बाबा का आशीर्वाद लिया। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने सितंबर में कोहली की सेंचुरी के बाद बाबा नीम करोली की फोटो शेयर की थी। संभवत: अनुष्का ने कोहली की फॉर्म वापसी के लिए मन्नत मांगी थी। इसी मन्नत के पूरी होने के बाद दोनों बाबा की शरण में पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत
baba neem karoli kaichi dham virat kohali

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम यानी बाबा नीम करोली का आश्रम देश-विदेश के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी बाबा नीम करौली महाराज को मानती हैं। इस बारे में पहली बार तब पता चला जब कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक और अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर बाबा नीम करोली की फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि आपको किसी को बदलने की आवश्कता नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है। इसके बाद यह पोस्ट खूब वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

बाबा नीम करोली को उनके चमत्कारों के लिए जाना जाता है। लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने तो मिरेकल ऑफ लव नाम से बाबा पर किताब भी लिखी है। इस किताब में बाबा के चमत्कारों का वर्णन है। एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स और फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां बाबा की भक्त हैं। एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स 1973 में भारत की यात्रा पर आए थे। कहते हैं कि जॉब्स सन्यास लेने के मन बना चुके थे, लेकिन कैंची धाम पहुंचते ही उनकी सोच में बदलाव आ गया। दरअसल, वह नीम करोली बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन बाबा देहांत हो चुका था। बताया जाता है स्टीव जॉब्स कुछ दिन आश्रम में रुके और ध्यान- योग किया। इसी दौरान उन्हें एपल का आइडिया आया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

पीएम मोदी ने साल 2015 में अमेरिका की यात्रा की थी। इस दौरान उनकी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात भी हुई थी। तब मार्क ने पीएम मोदी से नीम करोली बाबा का जिक्र किया था। मार्क ने बताया था कि इस मंदिर में जाने के लिए उन्हें एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।