हल्द्वानी: मॉनसून से पहले नैनीताल प्रशासन अलर्ट, 92 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी : मॉनसून सीज़न के दृष्टिगत नैनीताल जनपद में संभावित आपदा की स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक रॉय द्वारा नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में नगर निगम व नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ आपदा पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Ad

बैठक के दौरान जिले के 92 अधिकारियों द्वारा विभिन्न नगर क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद प्रस्तुत आख्या रिपोर्टों की समीक्षा की गई। रिपोर्टों में नालों और नालियों में अतिक्रमण, कूड़े के जमाव और जलभराव की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई। इन समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मॉनसून के दौरान जलभराव एवं अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न होने वाली आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक दो वार्डों पर एक अधिकारी की तैनाती की गई है। यह अधिकारी क्षेत्रीय स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और समय से पूर्व सफाई, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य आवश्यक तैयारियों को गति दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: TAVI तकनीक बदल रही हृदय रोग उपचार का तरीका

बैठक में नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सभी वार्डों में नालियों एवं नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां जानबूझकर कूड़ा डाला जा रहा है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत, महिला बेस अस्पताल में मिलेगी पार्किंग की सुविधा

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए और मॉनसून सीजन के दौरान जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण की जाएं।

इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह सहित नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।