Haldawani: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे व महामंत्री परविंन्द्र सिंह नागपाल डिंकी के नेतृत्व में नगर के अन्य पदाधिकारियों को लेकर उनकी समस्याओं को लेकर व्यापारियों के बीच पहुंचे। इस दौरान मुख्य बाजार, नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यपारियों से जन समस्याओं को लेकर रूबरू हुए। सभी व्यापारियों ने जल भराव को लेकर अपनी समास्याएं से अवगत कराया। साथ ही रात्रि स्ट्रीट लाइट के बंद होने से और बरसात के पानी की वजह से कई परेशानी बताई। इस बीच में शहर में बिजली कटौती को लेकर भी व्यापारियों को कारोबार का घाटा हो रहा है।

आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाये नगर निगमः डिंपल पांडे

वहीं व्यापारी नेताओं ने भ्रमण के दौरान बेजुबान जानवरों को मुख्य सड़क पर बैठे देखा। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे ने कहा कि आवारा जानवरों के सड़क पर बैठने सें वाहन चालकों को जानमाल का खतरा है। इससे पहले भी कई बार वाहन सवार जानवरों से टकराकर घायल हुए है। जबकि आवारा जानवरों के लिए निगम प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं हैं। इसके बावजूद फिर भी सड़क पर जानवर घूम रहे है। उन्होंने नगर निगम से जल्द से जल्द बंद स्ट्रीट लाइटों को सुचारू करने व आवारा जानवरों से हो रही समस्या के समाधान की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानीः धनतेरस पर खरीददारी को उमड़ी भीड़, तभी बाजार में घुसा सांड़

शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करें व्यापारीः परविंन्द्र सिंह

महामंत्री परविंन्द्र सिंह ने शहर के सभी व्यापारियों से कहाव कि शहर को साफ और सुथरा व हरा भरा बनाने में हर संभव प्रयास और कोशिश करें। बेवजह कूड़ा एकत्र न करें। कूड़े को कूड़े की गाड़ी में डाले जिससे शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सकें। इसमें व्यापारियों की भूमिका अहम होनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष उमेश राणा मोहम्मद इक़बाल हुसैन शानू उपाध्यक्ष सचिव इरशाद हुसैन सिद्दीकी,सचिव दीपक मेहरा इत्यादि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।