Haldawani: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे व महामंत्री परविंन्द्र सिंह नागपाल डिंकी के नेतृत्व में नगर के अन्य पदाधिकारियों को लेकर उनकी समस्याओं को लेकर व्यापारियों के बीच पहुंचे। इस दौरान मुख्य बाजार, नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यपारियों से जन समस्याओं को लेकर रूबरू हुए। सभी व्यापारियों ने जल भराव को लेकर अपनी समास्याएं से अवगत कराया। साथ ही रात्रि स्ट्रीट लाइट के बंद होने से और बरसात के पानी की वजह से कई परेशानी बताई। इस बीच में शहर में बिजली कटौती को लेकर भी व्यापारियों को कारोबार का घाटा हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाये नगर निगमः डिंपल पांडे

वहीं व्यापारी नेताओं ने भ्रमण के दौरान बेजुबान जानवरों को मुख्य सड़क पर बैठे देखा। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे ने कहा कि आवारा जानवरों के सड़क पर बैठने सें वाहन चालकों को जानमाल का खतरा है। इससे पहले भी कई बार वाहन सवार जानवरों से टकराकर घायल हुए है। जबकि आवारा जानवरों के लिए निगम प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं हैं। इसके बावजूद फिर भी सड़क पर जानवर घूम रहे है। उन्होंने नगर निगम से जल्द से जल्द बंद स्ट्रीट लाइटों को सुचारू करने व आवारा जानवरों से हो रही समस्या के समाधान की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करें व्यापारीः परविंन्द्र सिंह

महामंत्री परविंन्द्र सिंह ने शहर के सभी व्यापारियों से कहाव कि शहर को साफ और सुथरा व हरा भरा बनाने में हर संभव प्रयास और कोशिश करें। बेवजह कूड़ा एकत्र न करें। कूड़े को कूड़े की गाड़ी में डाले जिससे शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सकें। इसमें व्यापारियों की भूमिका अहम होनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष उमेश राणा मोहम्मद इक़बाल हुसैन शानू उपाध्यक्ष सचिव इरशाद हुसैन सिद्दीकी,सचिव दीपक मेहरा इत्यादि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।