लालकुआं: संध्या डालाकोटी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, कांग्रेस पर लगाये ये गंभीर आरोप…

खबर शेयर करें

LALKUAN NEWS: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी ताल ठोंकी। अब संध्या डालाकोटी लगातार जनता के बीच जाकर कांग्रेस के दांवों की पोल खोल रही है। आज डालाकोटी ने तेजपुर समेत कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

इस दौरान उन्होंने कहा कि लडक़ी हूं लडक़ी सकती हूं, लालकुआं में एक संध्या नहीं सैकड़ों संध्या खड़ी है। कांग्रेस ने महिलाओं को ललकार कर बड़ी गलती कर दी है। जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ेगा। वह जनता के बीच जाकर लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के लिए कोई स्थान है। जिस तरह से उन्होंने लालकुआं की बेटी का अपमान किया है। यह कांग्रेस को महंगा पडऩे वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

तेजपुरनेगी गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी 14 फरवरी को चुनाव निशान गैस के चूल्हे का बटन दबाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ दर्जनों महिला समर्थक खड़े दिखे। मीडिया से वार्ता करते हुए डालाकोटी ने कहा कि लालकुआं में मातृशक्ति का अपमान हुआ है। मुझे लगातार बुजुर्ग, युवा और महिलाओं का समर्थन मिल रहा है। इसका बदला लालकुआं की जनता 14 फरवरी को लेंगी। संध्या डालाकोटी के मैदान में डटने से सबसे बड़ी मुसीबत हरीश रावत के लिए खड़ी हो गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।