Live News: युवती से दुष्कर्म मामले में हल्द्वानी निवासी सेना का जवान गिरफ्तार
Haldwani News: अल्मोड़ा में एक युवती ने फौजी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मीना आर्या ने बताया कि विगत 25 जनवरी को युवती ने लमगड़ा थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसके आरोपी सेना में तैनात विकास नेगी उम्र 26 वर्ष निवासी नयाबाद, छड़ायल निवासी हल्द्वानी, से उसकी दोस्ती हुई। इस दौरान जवान ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पीड़िता ने उससे शादी की बात कही तो वह मुकर गया।
ऐसे में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर एक तहरीर दी। जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 417 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामला महिला थाने को हस्तांतरित हुआ। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।